मादा तेंदुए का शव रास्ते में मिला, रोदपुर गांव में मचा हड़कंप, वन विभाग ने शव को कब्जे में लिया

1337
मृत मादा तेंदुआ

अल्मोड़ा:- न्याय पंचायत कुंवाली के कूजर वन क्षेत्र में रोदपुर गांव के पास मादा तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृत मादा तेंदुए के शरीर में नाखून के निशान मिले है। जिससे माना जा रहा है कि आपसी संघर्ष में मादा तेंदुए की मौत हुई है। सोमवार को कुछ ग्रामीण अपनी बकरियों को चराने के लिए ले जा रहे थे कि गांव से दूर रौदपुर को जाने वाले रास्ते में झाडिय़ों के बीच तेंदुए को देखा। जिसके बाद उन्होंने हल्ला मचाया। लेकिन तेंदुआ अपनी जगह से नहीं हिला। जिसके बाद ग्रामीणों से इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी बीएल आर्या के निर्देश पर वन दरोगा भूपाल सिंह वन विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और मृत तेंदुए को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मृत मादा तेंदुआ करीब तीन साल का है और वह 3 मीटर लंबी व 60 सेमी ऊंची है। उसके सिर व गले में नाखूनों के गहने निशान भी मिले है। उन्होंने आपसी संघर्ष में मादा गुलदार की मौत होने की आश्ंका जताई है ।

Leave a Reply