उत्तराखंड में कोरोना का महाविस्फोट,बीते 20 घंटे में आये 91 मामले,संख्या हुई 244

2464

उत्तराखण्ड  में कोरोना वायरस के नए मामलों ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 20 घंटे में उत्तराखण्ड में 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इससे पहले 21 मई को 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या  244पहुंच गई है.वही अभी स्वाथ्य विभाग के 8 बजे के नए बुलेटिन के मुताबिक उत्तराखंड में नए 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। सुबह जहां ये आकड़ा 20 के करीब था। वो रात होते होते 91 पर पहुँच गया। बता दे कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट में नैनीताल में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ मामले आये है अकेले नैनीताल जिले में 57 मामले सामने आए शनिवार को चंपावत में 7, देहरादून में 9, हरिद्वार में 2, , अल्मोड़ा में 3, पिथौराढ़ में 2 उत्तरकाशी में 3, ऊधमसिंह नगर में 3, रुद्रप्रयाग में 3और पौड़ी जिले में 2नए मामले सामने आए हैं।पहली बार इतनी संख्या में कोरोना पोजिटिव मरीज आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं सारे कोरोना मरीज प्रवासी है अभी तीन लाख और प्रवासी उत्तराखंड आने वाले  है ऐसे में आने वाले दिनों में उत्तराखंड में कोरोना का और बुरा दौर आ सकता है। इसीलिए सतर्क रहें सावधान रहें!

 

Leave a Reply