उत्तराखंड में कोरोना के 2 नए केस आये सामने,संख्या हुई 153

844

उत्तराखंड में कोरोना के 2 नए केस आए जिसके बाद उत्तराखण्ड में  संक्रमितों की  सँख्या 153 हो गई है।नए कोरोना पॉज़िटिव केस में  दोनों मरीज हरिद्वार से है वही आज  दोपहर तक पांच और नए मामले सामने आए थे इसमें दो ऋषिकेश, दो उधमसिंह नगर और एक हरिद्वार का है। इसके साथ ही पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव में होम क्‍वारंटाइन में रह रहे एक प्रवासी की अचानक  मौत हो गई।  बताया जा रहा है की वह 10 मई को गाजियाबाद से लौटा था। उत्तराखंड में अभी तक आए मामलों में 56 मरीज भी  ठीक हो चुके हैं।

 

Leave a Reply