अलग अल्ग राज्यो से पिथौरागढ़ पहुँचे लोग

739
अलग अलग राजयो में फंसे उत्तराखण्ड के लोग घर वापसी चाहते है इसी कड़ी में रविवार को सैकड़ो की तादात में लोग पिथौरागढ़ पहुँचे। इन सभी प्रवासियों की स्थानीय अस्पताल में जांच हुई।और उसके बाद सब के लिये प्रशासन ने भोजन की व्यवस्था की। जांच के बाद सभी लोगो को क्वारंटाइन किया गया है ।
रेड जोन से आने वाले लोगो के लिये विशेष स्थान में क्वारंटाइन किया गया है जबकि ऑरेंज जोन वालो को होंम क्वारंटाइन किया गया है , गॉव में पहुँचने वाले प्रवासियों को गांव के ही स्कूल, पंचायत भवनों में होम क्वारंटाइन किया गया है और उनकी निगरानी ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही है।
रविवार को देर शाम तक बसों से पिथौरागढ़ पहुँचने का सिलसिला जारी था । 31 बसों से लगभग कल 1200 लोग पिथौरागढ़ पहुँचे है,

Leave a Reply