वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CM ने दून अस्पताल में 35 बेड के आईसीयू वार्ड का किया शुभारंभ

902
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दून अस्पताल में 35 बेड का आईसीयू वार्ड का शुभारंभ किया। देहरादून में कोरोना के मामले को देखकर दून अस्पताल को हाईटेक बनाया जा रहा है। इस दौरान  मुख्यमंत्री ने डाक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की सेवाओं को सराहा और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
तो वहीं इससे पहले मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने पत्रकारों से मुखातिब हुए इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में अभी तक 61 कोरोनावायरस केस आये है जबकि एक की इससे मौत हो चुकी है इसके साथ ही 39 लोग अस्पताल से ठीक हो गए है जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है  जहां तक बात रिकवरी रेट की है तो राज्य में उसका रेट 65% है वही देहरादून जिले में कोरोना की संख्या 40 दिन में दुगना हो गई है। मुख्य सचिव ने बताया कि 108 एंबुलेंस की सर्विस भी काफी तेज हो गई है ।

Leave a Reply