इन कक्षाओं का चार सप्ताह का कोर्स होगा कम

858
video

लॉक डाउन के चलते अप्रैल के महीने में स्कूल नहीं खुलने से प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अब नए शिक्षा सत्र में कक्षा एक से आठ तक चार सप्ताह का कोर्स कम होगा।

समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल सती ने कहा कि एनसीईआरटी ने  चार सप्ताह का कोर्स कम किया है जिसे एनसीईआरटी की ओर से इसे जारी कर दिया गया है।
अभी उत्तराखंड में इसे जारी किया जाना बाकि है  । जबकि नौवीं से 12वी तक एनसीईआरटी की ओर से कोर्स तैयार किया जा रहा है।

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन तक सभी स्कूलो और कोलेजो  को  बंद  रखने का  निर्णय   लिया  है । हालांकि इस बीच स्कूलों  में  एडमिशन  करने की  तैयारी की जा रही है, लेकिन काफी  लोगों के पास इंटरनेट नहीं है इसे  देखते हुए केंद्रीय विद्यालय जैसे संगठन ने एडमिशन को फिलहाल लॉकडाउन तक टाल दिया है .

video

Leave a Reply