अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक भारतीय मूल के छात्र को कम्प्यूटर किए खराब तो सुनाई गई ये बड़ी सजा

4664
page3news--vishwnath_akuthota
page3news--vishwnath_akuthota
video

वाशिंगटन। अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक भारतीय मूल के छात्र को कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचाने के कारण जेल जाना पाड़ा। 27 वर्षीय विश्वनाथ अकुथोटा को 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। उसकी रिहाई के एक साल तक उसे निगरानी में रखा जाएगा। विश्वनाथ पर आरोप है कि उसने कॉलेज के 60 कम्प्यूटरों जानबूझकर खराब किए हैं।

अमेरिका के अटॉर्नी जनरल ग्रांट सी जैक्विथ ने बताया कि विश्वनाथ अकुथोटा को नुकसान के तौर पर 58,471 डॉलर  का जुर्माना भी लगाया गया है।

बता दें कि भारतीय मूल के छात्र अकुथोटा ने 14 फरवरी को अपना दोष स्वीकार करते हुए कहा था कि उसने अल्बाने में ‘कॉलेज ऑफ सेंट रोज’ में 66 कम्प्यूटरों में एक ‘USB Killer’ उपकरण लगाया था। इसी उपकरण के कारण क़ॉलेज के कम्प्यूटर सिस्टम को नुकसान पहुंचा था। 22 फरवरी को उत्तर कैरोलिना में गिरफ्तारी के बाद से ही अकुथोटा हिरासत में है।

video

Leave a Reply