अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, महिला समेत दो की दर्दनाक मौत, दो घायल

1283
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, महिला समेत दो की दर्दनाक मौत, दो घायल

पिथौरागढ़: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है आए दिन हो रहे हादसों से अब हमारी देवभूमि छलनी होती जा रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा पिथौरागढ़ में उस समय हुआ जब देर रात एक मारुति कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वही इस हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी जीप, पांच की मौके पर मौत, चार घायल

जानकारी के अनुसार,बुधवार देर रात कार संख्या यू के 05 बी 3780 जाख मार्ग से पिथौरागढ़ को आ रही थी। इस कार को नंदन सिंह निवासी एंचोली चला रहे थे। साथ ही उनकी पत्नी भागीरथी देवी देवी के अलावा गांव के दो अन्य लोग भी बैठे थे।
नगर के निकट भटयूडा के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार भागीरथी देवी (46 वर्ष) पत्नी नंदन सिंह निवासी एंचोली पिथौरागढ़ और मुकेश सिंह (42 वर्ष) मूल निवासी धारी क्वारबन पिथौरागढ़ हाल निवासी एंचोली की मौत हो गई। चालक नंदन सिंह निवासी एंचोली और सहस राम (17 वर्ष) पुत्र लच्छी राम निवासी बहराइच यूपी हाल निवासी एंचोली घायल हो गए।