हेतीः जेल से 170 कैदी भागे

1865
हेती जेल में गोलीबारी में एक कैदी और एक गार्ड की मौत.
हेती जेल में गोलीबारी में एक कैदी और एक गार्ड की मौत.

हेती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस के आर्काहाई जेल से 170 से अधिक कैदी फ़रार हो गए हैं.

गोलीबारी में एक गार्ड और एक कैदी की मौत हो गई है. कैदियों ने जेल से पांच राइफ़लें भी चुरा ली हैं.

अधिकारियों ने देश में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांतिसैनिकों की मदद से कैदियों के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

सरकार ने ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की है इसे कैदियों की बगावत बताया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को न्यायमंत्री केमिली एडुअर्ड जूनियर ने बताया, “कैदियों ओर गार्ड के बीच गोलीबरी में एक गार्ड की मौत हो गई है.”

हालांकि भागे हुए कैदियों में से 11 को हिरासत में ले लिया गया है.

आर्काहाई जेल के कैदियों की ड्रेस नहीं होती. इससे उन्हें भीड़ में घुलने-मिलने का फायदा हो जाता है.

हेती की जेल भयानक रूप से भरे हुए हैं. कैदियों को मुकदमा पूरा होने तक कई साल हिरासत में बितानी पड़ती है.

Leave a Reply