पुलवामा हमले पर युवाओं ने बनाई शार्ट फिल्म

1060
video

देहरादून। संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ के जवानों की शहादत से हर भारतवासी अलग अलग माध्यम से गम और गुस्से का इजहार कर रहा है। ऋषिकेश के कृष्णा नगर निवासी पांच युवकों ने ऐसी शॉर्ट फिल्म बनाई है जिसे देख कर हर कोई सेना के अदम्य साहस से प्रेरित हो रहा है। 10 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म को स्टर्डिया फैक्ट्री के खंडहरों में एलओसी के रूप में दर्शा कर तैयार किया गया है। यूट्यूब पर इस शॉर्ट फिल्म को काफी देखा जा रहा है।

पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे। इनकी शहादत के बाद पूरे देश में लोगों के भीतर उबाल देखा गया। खासकर युवा वर्ग इससे काफी उद्वेलित नजर आया।

ऋषिकेश के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी युवक आकाश पाल, संजय यादव, अवि कुमार, निशु सैनी और शुभम कुमार ने भारत पाक सीमा पर दुश्मनों और आतंकवादियों से लोहा ले रहे वीर सैनिकों को शॉर्ट फिल्म के जरिए लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई।

video

Leave a Reply