दुनिया की पहली 10 ओवरों की लीग के आइकन खिलाड़ियों में वीरेंदर सहवाग

1818
video

दुबई: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को 23 नवंबर से शुरू हो रही दुनिया की पहली 10 ओवरों की लीग के आइकन खिलाड़ियों में चुना गया है। सहवाग के अलावा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और न्यू जीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को भी टूर्नमेंट के दूसरे सत्र में आइकन चुना गया हैं। इस लीग को आईसीसी और ईसीबी की मान्यता प्राप्त है।

लीग में 10 दिन के भीतर 29 मैच

लीग में 10 दिन के भीतर 29 मैच खेले जाएंगे, जबकि पिछले साल यह टूर्नमेंट चार दिन का ही था। टी10 लीग में रोशन महानामा और वसीम अकरम को तकनीकी समिति और प्रतिभा तलाश कार्यक्रम का निदेशक चुना गया। इसमें आठ टीमें केरला किंग्स, पंजाब लीजैंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, कराचियंस, राजपूत्स, नॉर्दर्न वॉरियर्स और पखतून्स भाग लेंगी।

इस साल कराचियंस और नॉर्दर्न वाॉरियर्स पहली बार खेलेंगी। इसमें शेन वाटसन, शाहिद अफरीदी, इयोन मोर्गन, रशीद खान, शोएब मलिक, सुनील नरेन, डेरेन सैमी जैसे कई नामचीन खिलाड़ी नजर आएंगे।

video

Leave a Reply