स्पीकर ने चितई गोलज्यू मंदिर में लगाई अर्जी 

1619
जागेश्वर मंदिर जाते विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल
अल्मोड़ा। विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल अपने पांच दिवसीय कुमांउ भ्रमण के दौरान अल्मोड़ा पहुचे। उन्होंने अपने परिवार के साथ चितई गोलज्यू मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की एवं  प्रदेश की खुशहाली की कामना के साथ न्याय के देवता के मंदिर में अर्जी भी लगाई। इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए।
           जागेश्वर धाम में उन्होंने पर्यटकों की सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखने एवं श्रावणी मेले की अभी से तैयारियां करने निर्देश प्रशासन को दिये। इससे पूर्व उन्होंने बिन्सर वन्यजीव बिहार अल्मोड़ा का भी भ्रमण किया। इस मौके पर विगत 20 वर्षों से संविदा पर कार्य कर रहे वन्य कर्मियों ने अपने नियमितिकरण की माॅग की जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए वन मंत्री से वार्ता करने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखण्ड विधानसभा  संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास  कर रही है।  अपने विधानसभा क्षेत्र में  विकास कार्यों के शिलापटो को हिन्दी व संस्कृत दोनो भाषा में लिखे जाते है वही विभिन्न राजकीय कार्यालयों में भी नाम संस्कृत भाषा में लिखे जा रहे है। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिल्खवाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, रवि रौतेला, सीएल टम्टा, विनीत बिष्ट, प्रबन्धक जागेश्वर मन्दिर भगवान भट्ट, प्रेम भट्ट, हेमन्त भट्ट, प्रकाश भट्ट, सुभाष पाण्डे, सुरेश कांडपाल, बृजेश मनकोटी, सुनील जोशी, एसडीएम विवेक राय, तहसीलदार खुशबू आर्या मौजूद रहेे।

Leave a Reply