केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों को पहुंचा रही फायदा: कांग्रेस

1017

केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी लक्ष्मणझूला मार्ग भैरों मंदिर के समीप महिला कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष मधु जोशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें पहले से एक चैथाई है। तब भी हमारे देश में इन पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जो देश भारत से पेट्रोलियम पदार्थों का आयात कर रहे है। वहां भी इनका मूल्य आधा है। आरोप लगाया कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी से बाहर रख कर दो चार कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में चंद्रकांता जोशी, शकुंतला शर्मा, रेणू सहार, दीपा बिजल्वाण, शकुंतला धीमान, ज्योति पैन्युली, कमला गौर, शालू कश्यप, सावित्री देवी, मुकुल सक्सेना, एकांत गोयल, जितेन्द्र पाल, अजय दास, जयपाल सिंह, अमित पाल, राघव, केशव, सोहनलाल आदि शामिल थे।]]>

Leave a Reply