विधायक की फैक्ट्री का कनेक्शन काटना अधिशासी अभियंता को पड़ा महंगा

1173
video

ईई का बीती चार अप्रैल को रानीखेत कर दिया गया तबादला विधायक का आरोप है कि ईई ने इसके अलावा उनके द्वारा विधायक निधि से धनराशि जारी करने के बाद भी विधानसभा में कई जगह विद्युत ट्रांसफार्मर उच्चीकरण व विद्युत विकास कार्य करने में भी कोई दिलचस्पी नहीं ली। विधायक व ईई में शह व मात का यह खेल आज या कल से नहीं, बीते कई माह से जारी है। इसी विवाद में ईई का बीती चार अप्रैल को रानीखेत तबादला कर दिया गया, पर सत्ता में अपनी पकड़ का फायदा उठा ईई 14 दिन में ही वापस रुद्रपुर आ गए। फैक्ट्री प्रकरण के बाद इस बार विधायक के खौफ का भाजन हुए बिना ही उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन के एमडी ने अपने एक जून के आदेश में रुद्रपुर के ईई पांडेय का तबादला अधिशासी अभियंता रानीखेत के पद पर कर दिया गया है। इनके स्थान पर उमाकांत चतुर्वेदी की तैनाती की गई है।]]>

video

Leave a Reply