शोपियां में 18 घंटे चली मुठभेड़ में हिज्बुल के 3 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद,3 घायल

1303
file photo

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. शनिवार शाम से शोपियां जिले में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ अब खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया हैl

हालांकि इसमें 2 जवान भी शहीद हो गए हैं, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शोपियां के अवनीरा गांव में मुठभेड़ चली. स्थानीय स्तर पर इस इलाके को बगदाद के नाम से जाना जाता है. कुल 6 आतंकी थे, जिसमें से 3 भाग निकले. वहीं शहीद होने वाले 2 जवान पी इलैयाराजा और सुमेधा वमन गवई हैंl

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के शनिवार शाम बिना किसी उकसावे के गोली चलाने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला की मौत हो गईl

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम पांच बजे भारतीय चौकियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दीl

उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने मजबूती से और प्रभावी रूप से जवाब दिया. प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में मध्यप्रदेश निवासी नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गईl

कुलगाम एनकाउंटर में आर्मी जवान घायल

दूसरी ओर कुलगाम में चल रहे एनकाउंटर में एक आर्मी जवान के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. घटनास्थल पर स्थानीय नागरिकों ने सेना के जवानों पर पत्थरबाजी की हैl

सीआरपीएफ की 18 बटालियन, 90 बटालियन, 1 आरआर, 9 आरआर और एसओजी कुलगाम ने मोर्चा संभाल रखा है. आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है. इसके अलावा श्रीनगर में डलगेट पर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ हैl

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शोपियां में हिज्बुल के 3 आतंकियों के घिरे होने की बात कही जा रही है. ऑपरेशन में सीआरपीएफ की 14 बटालियन, 3 आरआर और एसओजी जेनपोरा की टीमें लगी हुई हैंl

चकमा देकर भाग निकला अलकायदा आतंकी मूसा

कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सेना, सीआरपीएफ और एसओजी ने 250 से अधिक आतंकियों की लिस्ट बनाई हैl

पिछले 7 महीने में सेना ने घाटी में 125 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है. शुक्रवार को अलकायदा आतंकी जाकिर मूसा भी त्राल में घिरा था, लेकिन पत्थरबाजी की आड़ में वह बच निकलाl

पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए सूबेदार जगराम


जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के शनिवार शाम बिना किसी उकसावे के गोली चलाने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला की मौत हो गईl

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम पांच बजे भारतीय चौकियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने मजबूती से और प्रभावी रूप से जवाब दियाl

प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में मध्यप्रदेश निवासी नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर (42) गंभीर रूप से जख्मी हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गईl

उन्होंने कहा कि तोमर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के तरसाना गांव के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी ओमवती देवी, एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने कहा, वह बहादुर और निष्ठावान सैनिक थे. देश की सेवा में शहादत देने के लिए राष्ट्र हमेशा उनका आभारी रहेगाl

 करीब डेढ़ घंटे तक चली बेतरतीब गोलीबारी

इस सेक्टर में पिछले पांच दिनों में तोमर सहित दो जवान शहीद हो चुके हैं. इससे पहले आठ अगस्त को पाकिस्तानी गोलीबारी में सिपाही पवन सिंह सुगरा (21) शहीद हो गए थेl इससे पहले पाकिस्तानी सेना की करीब डेढ़ घंटे तक चली बेतरतीब गोलीबारी में गोहलाद कालरां गांव की 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

प्रवक्ता ने बताया, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुबह सवा पांच बजे छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे. भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की. गोलीबारी सुबह पौने सात बजे बंद हुईl

संघर्ष विराम उल्लंघन की 285 घटनाएं हुई

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर सीमा पार से दागे गए मोर्टार के गोले मे से एक गांव में मोहम्मद शबीर के घर के पास गिरा जिससे उनकी पत्नी राकिया बी की मौत हो गई. इस वर्ष एक अगस्त तक पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की 285 घटनाएं हुई हैं. वर्ष 2016 में यह संख्या काफी कम 228 थीl

 

Leave a Reply