अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद की जब्त होंगी संपत्तियां

1337
video

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में अंडरवर्ल्ड डाउन की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया। जस्टिस आर के अग्रवाल की अध्यक्षता वाली बेंच ने मुंबई में संपत्तियों के अटैचमेंट के खिलाफ दाउद के परिवार वालों की याचिका को खारिज कर दिया।

बहन और मां ने डाली थी याचिका

दाऊद की बहन हसीना पारकर और मां अमीना ने याचिका दी थी की मुंबई में संपत्तियों को सीज न किया जाए। जस्टिस आरके अग्रवाल ने दाऊद के परिवार की इस याचिका को खारिज करते हुए सरकार को संपत्तियों को सीज करने की अनुमति दे दी है। दाऊद के परिवार का तर्क था कि उन्हें जब्ती का नोटिस ठीक तरह से नहीं दिया गया इसलिए वे इसके खिलाफ अपील नहीं कर पाए।

दाऊद की बहन और मां ने नोटिस का चुनौती देने के लिए समय की मांग की थी। लेकिन जस्टिस आरके अग्रवाल की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने उनकी याचिका खारिज कर दी और सरकार को जब्ती के निर्देश दे दिए।

video

Leave a Reply