केन्द्र सरकार किसानों की समस्याओं के लिए जिम्मेदारः अन्ना हजारे

1078

समाज सेवी अन्ना हजारे ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। भाजपा ने चुनाव के समय जनता से जो वायदे किये थे सत्ता में आते ही वह उन्हें भूल गई और जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने में केन्द्र सरकार साढ़े तीन साल के कार्यकाल में असफल रही है। उन्होंने कहा कि इसीलिए सरकार को जगाने के लिए मैं अब आंदोलन करने जा रहा हूं जिसके लिए मुझे उत्तराखंड के लोगों का सहयोग भी चाहिए।

गुरुवार को वीसी गबर सिंह नेगी चैराहा चम्बा में समाज सेवी अन्ना हजारे ने जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी पर बहुत भरोसा था कि अच्छा काम करेंगे और देश के जनता के अच्छे दिन जरूर आएंगे लेकिन वे भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे हैं।

जनता के खातों में नहीं आए 15 लाख

उन्होंने कहा कि इससे पहले मैने केन्द्र सरकार के खिलाफ इसलिए कुछ नहीं कहा कि इन्हें कुछ समय दिया जाए, लेकिन जब साढ़े तीन साल का समय हो गया है और केंद्र सरकार ने लोकपाल, कालाधन आदि के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो मुझे मजबूरन अब आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। जनता के खातों में 15 लाख तो क्या 15 रुपये भी नहीं आए।

Leave a Reply