पौडी में चार साल की मासूम से दुष्कर्म

1340

पौडी। पहाड की शांत वादियों में कभी लोग खेतों में काम करने जाते वक्त अपने छोटे-छोटे बच्चों को पडोसियों के यहां छोड जाते थे और आसपडोस में किसी के न होने पर घर के भीतर ही बंद (गोठ्या) जाते थे। पहाड कितना शांत और सुरक्षित था यह इस बात का प्रमाण था लेकिन आज वहां पर भी अशांति पसर गई है। पौडी की शांत वादियों में रविवार को जो घटा वह इस बात के लिए काफी है कि अब पहाड पहले की तरह शांत और सुरक्षित नहीं रह गए हैं।
तहसील पौड़ी क्षेत्र में एक चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मासूम पीडि़ता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पौडी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम नेपाली मूल की बच्ची को अकेला देख पड़ोस में रह रहे बिहार के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। डरी सहमी बच्ची मां-बाप को कुछ नहीं बता पाई। रविवार को मां के कई बार पूछने पर मासूम ने सबकुछ बता दिया। जिसके बाद मां ने कोतवाली पौड़ी में तहरीर दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी नसीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडि़ता का मेडिकल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply