औली से 6 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर मिला उद्योत का शव

1026

देहरादून: नए साल का जश्न मनाने के लिए 2 जनवरी को नोएडा से औली  के लिए एक छात्र अपने दोस्तों के साथ गया था। उसके दोस्त लौट आए, लेकिन वह नहीं आ पाया।

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंची इनकम टैक्स की टीम

गुमशुदगी की शिकायत दी

दोस्तों की गुमशुदगी की शिकायत पर जोशीमठ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। रविवार शाम छात्र का शव औली के एक जंगल मिला। पुलिस को आशंका है कि उद्योत की मौत ठंड से हुई है। मृतक छात्र उद्योत शर्मा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर का रहने वाला था और नोएडा में बी फार्मा के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।

नोएडा से गया था छात्र का समूह

जोशीमठ थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह के अनुसार, 5 छात्रों का एक समूह नए साल का जश्न मनाने के लिए नोएडा से उत्तराखंड के औली को रवाना हुआ। छात्र जोशीमठ पहुंचे और अगले दिन वहां से गुरसन टॉप के लिए रवाना हो गए।

औली से 6 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर मिला शव

इस बीच उद्योत अपने दोस्तों से अलग हो गया और फिर उनसे नहीं मिल पाया। उसके चार दोस्तों ने स्थानीय पुलिस को उद्योत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राज्य की एसडीआरएफ की एक टीम गार्सन बुग्याल के लिए रवाना हुई और उद्योत की खोज जारी रखी। अगले दिन औली से 6 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर उद्योत का शव मिला।

केंद्र सरकार और किसानों के बीच सातवें राउंड की बातचीत

Leave a Reply