उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमित के आए 3012 नए मामले

746
उत्‍तराखंड

देहरादून:  उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राज्‍य में 3012 नए माले आए। इनमें से 734 स्‍वस्‍थ हुए जबकि 27 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्‍यादा 999 मामले देहरादून, 796 हरिद्वार, 565 ऊधमसिंह नगर, 258 नैनीताल से आए। इसके अलावा 137 टिहरी, 80 पौड़ी, 66 अल्‍मोड़ा, 28 पिथौरागढ़, 24 चमोली से आए। वहीं राज्‍य में अबतक 129205 मामले आ चुके हैं। इनमें से 103633 स्‍वस्‍थ हुए जबकि विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती 1919 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में की शहरी विकास विभाग की समीक्षा

उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को राज्‍य में 3012 नए माले आए। इनमें से 734 स्‍वस्‍थ हुए जबकि 27 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्‍यादा 999 मामले देहरादून 796 हरिद्वार 565 ऊधमसिंह नगर 258 नैनीताल से आए।

सिंगल डेस्क प्लेटफार्म विकसित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

Leave a Reply