इन शर्तो के साथ उत्तराखंड की सड़कों पर फिर से दौड़ती नज़र आएंगी ओला कैब और टेक्सिया

992
देहरादून के ऑरेंज  जोन  में आने के बाद अब लोगों को कुछ राहत मिल सकती है केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ऑरेंज जोन  में ओला कैब और अन्य टैक्सियों के साथ प्राइवेट कारों को भी कुछ शर्तों के साथ चलने दिया जाएगा लेकिन इसमें स्थानीय प्रशासन की सहमति जरुरी है ।
तो वही 1 दिन पहले डीएम देहरादून ने यह साफ कर दिया था कि जो भी राहत दी जाएगी वह केंद्र के दिशा निर्देश के अनुसार ही दी जाएगी।फिलहाल अभी-सभी को लॉक डाउन का पालन करना पड़ेगा।
अगर टैक्सी,ओला कैब को सरकार से अनुमति मिलती है तो इसमें ड्राइवर के अलावा 2 यात्री  ही सफर कर सकते है
ट्रेन से  लाया जा सकता है  दूसरे राज्यों में फसे लोगो को 
लोगो  को दूसरे राज्यों से बाहर निकालने को लेकर  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र  सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने कहा कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित हाई पावर कमेटी ने यह फैसला लिया है कि ट्रेन से  लोगों को जल्दी वापस घर लाया जा सकता है। साथ ही प्रदेश में आ रहे बाहर के जितने भी लोग हैं उन्हें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए बाधित किया जाएगा । प्रदेश में प्रवेश कर रहे लोगो की पहले जांच की जाएगी उसके बाद आरोग्य सिद्धू ऐप डाउनलोड करवाया जाएगा ।

Leave a Reply