Video: कल से खुल रहे है शराब के ठेके,ये है शराब खरीदने के नए नियम

944
कल से शराब के ठेके खुलेंगे या नहीं  इसको लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है सोशल मीडिया में कोई कह रहा है कि ग्रीन जोन में ही शराब की दुकान खुलेगी तो कोई कह रहा है शराब की दुकानो पर राज्य सरकार ने फैसला नहीं लिया है। इसकी सत्यता क्या है इसके बारे में आपको विस्तार से बता देते हैं
1 मई को गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें पब्लिक प्लेस को  लेकर निर्देश दिए गए थे जिसमे सावर्जनिक स्थलों पर शराब पीने और पान गुटखा तंबाकू खाने की अनुमति नहीं होगी साथ ही शराब, पान ,गुटखा तंबाकू आदि की दुकानों में यह तय करना होगा कि ग्रहों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी होनी चाहिए और दुकान में एक समय में 5 से अधिक लोग नहीं होनी चाहिए,, उत्तराखंड सरकार भी केंद्र की गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए ये निर्देश  जारी किए है
रेड जोन के  शहरी क्षेत्रों में लॉक डाउन जारी रहेगा वहां किसी तरह की  छूट नहीं मिलेगी। तो दूसरी और ऑरेंज और ग्रीन जोन में 7:00 से लेकर 4:00 तक सभी दुकानों को खोले ने की अनुमति है। जिसमें शराब की दुकानें भी शामिल है, लेकिन हां कंटेनमेंट जोन (सील एरिया) में ना तो शराब की दुकान खुलेगी और ना ही पान गुटखा व तंबाकू मिलेगा।
तो वही कई जिलों में अभी नई दुकानों के लिए स्टॉक नहीं उठाया  जा सका है। ऐसे में नया स्टॉक उठाने के बाद ही शराब दुकानों में उपलब्ध हो पाएगी।

 

Leave a Reply