हेमकुंड साहिब का साल का पहला वीडियो,12 फीट तक जमी हुई है बर्फ

668

विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की पहली वीडियो और तस्वीर जारी हुई है जिसमें यह देखा गया है कि पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ है बर्फ से ढके हेमकुंड का नजारा मनमोहक करने वाला लग रहा है।
हिमकुंड ट्रस्ट के प्रबंधक सेवा सिंह ने हेमकुंड साहिब का हाल ही में जायजा लिया था उनका कहना था कि बर्फ 12 फीट तक जमी है आस्था पथ पर करीब 20 फीट के ऊँचे हिमखंड है। बता दे विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब मई के महीने में भी  बर्फ से ढका है । हर साल 1 जून से हेमकुंड के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं इस दौरान देश-विदेश से कई लोग यहाँ पहुँचते है।

 इस साल 25 अप्रैल को हेमकुंड आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम शुरू होना था लेकिन लॉक डाउन के चलते ऐसा नही हो पाया है इसके बाद 3 मई को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा कपाट खोलने की निर्णय लिया जाना था लेकिन अधिक बर्फबारी के कारण अभी तक फैसला नहीं हो पाया है

 

 

Leave a Reply