राविवार से लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों के लिए चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेने

864
देशभर में लाॅक डाउन के चलते उत्तराखण्ड से बाहर रहे रहे प्रवासियों का वापस घर आना मुश्किल हो गया था  इस   मुशिकल घड़ी में इन प्रवासियों ने राज्य सरकार से घर वापसी की मदद की गुहार लगाई थी। लोगो की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रवासियों को उत्तराखंड लाने का फैसला लिया और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन, तब तक गुह मंत्रालय के राज्यों को लॉक डाउन के नियमो को सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए। जिसके बाद राज्य सरकार को अपना फैसला टालना पड़ा । अब जब प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को जिम्मा सौपा है तो इस कड़ी मे उत्तराखण्ड सरकार ने अलग-अलग राज्यों में फंसे सभी प्रवासियों को सकुशल घर पहुँचने के लिए जुट गई है ।  राज्य सरकार द्वारा अब तक उत्तराखण्ड परिवहन बस से करीब 18 हजार लोगों को उनके जनपद भेजा जा चुका है। 10 मई को महाराष्ट,गुजरात, केरल और तेलंगाना  में फंसे 7200 लोगो को आधा दर्जन स्पेशन ट्रेनों से लाया जायेगा।
वही उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार  के मुताबिक प्रदेश में हरियाणा से करीब 8700 लोगो  के लिए आॅपरेशन  गुरुग्राम  को तेज कर दिया है।  गढ़वाल और कुमाऊँ के क्षेत्रों के  लोागो के लिए यह अभियान आज भी जारी रहेगा। तो वही राज्य सरकार द्वारा जारी पंजीकरण  वेबसाइट पर अभी तक  करीब 1 लााख 75 हजार प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है जिनमें से 20 हजार लोगो को सरकार घर वापसी कराने में सफल हुई है। अगले 3 दिन गुरुग्राम मे फंसे सभी प्रवासियों की घर वापसी का सरकार दवा कर रही है।

Leave a Reply