Uttarakhand Red Alert : CM धामी ने की अपील… मौसम का रुख देखकर करें यात्रा

282

Uttarakhand Red Alert :  उत्तराखंड में भारी बरसात और अतिवृष्टि को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से बेहद सतर्कता बरतने की अपील की है। सीएम धामी ने वीडियो संदेश जारी कर आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य लाइन विभागों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

Maharashtra : शिंदे गुट के MLAs के अल्टीमेटम के बीच सीएम का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस दौरान कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने मोबाइल फोन और संचार के दूसरे साधनों को दुरूस्त रखे।

उन्होंने कहा कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। पूरा प्रशासनिक अमला युद्धस्तर पर इससे निपटने में जुटा है। जो भी लोग उत्तराखंड आने का कार्यक्रम बना रहे हैं, मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए तय करें। वहीं 15 जुलाई जब तक कांवड़ यात्रा समाप्त नहीं हो जाती, तब तक प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर रहेगा।

विकासनगर में पांच स्टेट हाईवे समेत 41 मार्ग बंद

लगातार वर्षा से जगह-जगह भूस्खलन (Uttarakhand Red Alert) होने पर जौनसार बावर क्षेत्र में दो राष्ट्रीय राजमार्ग, पांच स्टेट हाईवे समेत 41 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। जिसके चलते डेढ़ सौ से अधिक गांव के के ग्रामीण गांव में ही कैद हो गए, नकदी फसलें मंडी न पहुंच पाने के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। जगह-जगह सब्जियों से भरे वाहन फंसे हुए हैं।

उत्तरकाशी में रविवार से 40 से अधिक गांव में बिजली आपूर्ति ठप

उत्तरकाशी में रविवार को हुई भारी वर्षा के कारण 40 से अधिक गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। जबकि जनपद के यमुनोत्री हाईवे सहित 22 मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। अतिवृष्टि के कारण विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ / डुण्डा अन्तर्गत स्थान पनौथ / डालूपानी (फेडी) / बनचोरा के पास भू- धंसाव के कारण 33/11 केवी लाइन के छह पोल गिरने के कारण उक्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित है। सम्बन्धित विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा मोरी ब्लाक के 10 गांव में भी बिजली आपूर्ति बाधित है।

Floods in India : बारिश ने मचाई जमकर तबाही, पीएम ने लिया स्थिति का जायजा

Leave a Reply