Uttarakhand News: UKSSSC परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने CM से की भेंट

390

देहरादून: Uttarakhand News  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित कुछ अभ्यर्थियों ने भेंट की।

Gas Leak In Rudrapur: उत्‍तराखंड के रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव

मुख्यमंत्री (Uttarakhand News) ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है वहां हमने सख्त जांच के आदेश दिये  हैं। कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं एवं कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी  भी दोषी को भी नही बख्शा जायेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रवीन्द्र जुगरान भी मौजूद थे।

 

 

 

वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद कुमार की माताजी के निधन पर मुख्यमंत्री धामी ने किया शोक व्यक्त

देहरादून:  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद कुमार की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Ganesh Puja: ईदगाह मैदान में गणेश पूजा की घोषणा से विवाद

Leave a Reply