उत्तराखंड: लॉक डाउन में छूट के बाद 6 कोरोना पॉजिटिव केस कन्फर्म

3327
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में आज कोरोना के  4 और नए मामले सामने आए हैं  वही 4 कोरोना मरीजो में दो मरीज जेएलएन अस्पताल उधमसिंहनगर  के है,जबकि 1 मरीज  खटीमा और1 किच्छा का  है
ये भी पढ़े :- आज ग्रीन जोन जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस कन्फर्म
 प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 67 पहुंच गई है इनमें से 46 ठीक हो चुके हैं . शुक्रवार को भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए थे, जिनमें एक हरिद्वार और एक ऊधमसिंह नगर से था।
लॉक डाउन में  छूट मिलने के बाद ऑरेंज और ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों में छूट के बाद राज्य  में कोविड-19 के  6 मामले  सामने आए हैं।
इसमें पांच मामले ऊधमसिंह नगर और एक मामला देहरादून जिले  के एम्स ऋषिकेश में मिला है।

 

Leave a Reply