उत्तराखण्ड में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बीते 19 घंटे में आये 28 केस,संख्या हुई 181

815

उत्तराखण्ड  में कोरोना वायरस के नए मामलों ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 19 घंटे में उत्तराखण्ड में 28 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इससे पहले 21 मई को 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या  181पहुंच गई है.उत्तराखण्ड में जहाँ सुबह कोरोना पॉज़िटिव मरीज 7 आये थे वही दोपहर में 13,अब 8 नए मरीज आये है । इनमें से 6 उत्तराखंड के प्रवासी हैं और दो एम्स ऋषिकेश के स्टूडेंट है। इनमें चमोली निवासी 7 साल का बच्चा, 35 वर्षीय का युवक और उसका साथी  हाल ही में दिल्ली से लौटे थे। इसके अलावा 22 साल की एम्स ऋषिकेश की 2 स्टूडेंट दिल्ली से 22 मई को टैक्सी से ऋषिकेश आई थी। वही ऋषिकेश निवासी 21 वर्ष और 23 वर्ष के दो युवक मुंबई से 21 मई को ऋषिकेश लौटे थे। एक अन्य लक्ष्मण झूला निवासी 28 साल का युवक जो हरिद्वार से ऋषिकेश लौटा था। उसकी 21 मई को कोरोनावायरस की जांच की गई जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है

 

Leave a Reply