कोरोना के खिलाफ जंग में उर्वशी रौतेला ने डोनेट किये 5 करोड़ रुपए

1298
कोरोना खिलाफ जंग में उत्तराखंड की बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मदद के हाथ आगे बढ़ाएं है उर्वशी रौतेला ने 5 करोड रुपए दान किया है उर्वशी ने यह पैसे टिक-टोक में वर्चुअल मास्टर डांस की राशि से जुटाए है। यूनिसेफ और स्वदेशी फाउंडेशन के माध्यम से इस धनराशि को कोरोना के खिलाफ जंग में खर्च किया जाएगा। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में इस माहमारी से लड़ाई में  हर कोई मदद के हाथ बढ़ा रहा है फिर चाहे वह आम आदमी हो या खास ।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला द्वारा 5 करोड़ का डोनेशन दिया और उनके इस डोनेशन  की खास बात है कि उन्होंने टिक टॉक पर वर्चुअल डांस मास्टर क्लास के जरिये लोगों को डांस सिखा कर यह पैसे कमाए थे यह मास्टरक्लास बिल्कुल फ्री होती है अपनी इस क्लास में वह जुंबा,टबाटा और लैटिन डांस भी सिखाती है इस क्लास में उर्वशी से करीब 1 करोड लोग जुड़े है जिसके कारण उन्हें करीब 5 करोड रुपए मिले।

Leave a Reply