आबकारी विभाग में हुए बड़े स्तर पर तबादले

1423

लगातार बढ़ रही शराब की ओवर रेटिंग और तस्करी रोकने में नाकामयाब अफसरों में आबकारी महकमे ने बड़ा फेरबदल किया है। आबकारी मंत्री प्रकाश पंत के निर्देश पर शासन ने सोमवार को चार सहायक आयुक्त, 11 जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) और 32 इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव डा. रणवीर सिंह ने इसके आदेश जारी किए। इस लिस्ट में लंबे समय तक विवादों में रहे हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी नाथूराम जोशी और सहायक आबकारी आयुक्त पवन कुमार सिंह भी शामिल हैं। पवन सिंह को डीईओ नैनीताल का चार्ज दिया गया है जबकि नाथूराम को हटाकर प्रवर्तन देहरादून में लाया गया है। लंबे समय से डटे कई इंस्पेक्टरों को भी दूरस्थ क्षेत्रों में भेजा गया है।

इनके लिए तबादले

पवन कुमार सिंह-सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय से डीईओ नैनीताल
दुर्गेश त्रिपाठी-डीईओ नैनीताल से डीईओ अल्मोड़ा
आलोक साह-डीईओ पिथौरागढ़ से डीईओ यूएस नगर
विवेक सौनकिया-डीईओ अल्मोड़ा से डीईओ बागेश्वर
तपन पांडे- सहायक आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन से डीईओ टिहरी
संजय कुमार-डीईओ टिहरी से डीईओ पिथौरागढ़
प्रशांत कुमार-डीईओ बागेश्वर से डीईओ हरिद्वार
नाथूराम जोशी-डीईओ हरिद्वार से सहायक जनपदीय प्रवर्तन देहरादून
ओमकार सिंह-डीईओ रुद्रप्रयाग से मंडलीय प्रवर्तन नैनीताल
मीनाक्षी टम्टा-प्रवर्तन मंडल देहरादून से डीईओ रुद्रप्रयाग
राजेंद्र लाल- डीईओ उत्तरकाशी से डीईओ चंपावत
दीपाली साह- डीईओ चंपावत से डीईओ चमोली
हरीश चंद्र- डीईओ चमोली से डीईओ उत्तरकाशी
राजीव चैहान-डीईओ यूएसनगर से सहायक आयुक्त मुख्यालय देहरादून
देंवेंद्र गिरी गोस्वामी-सहायक आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार से आबकारी आयुक्त मुख्यालय

इन इंस्पेक्टरों को किया इधर से उधर

पूरन चंद्र जोशी, पिथौरागढ से रामनगर
भारत प्रसाद, चंपावत से ऋषिकेश
एलएस बिष्ट, ऋषिकेश से हरिद्वार
नरेंद्र सिंह, चमोली से रुड़की
नारायण सिंह मर्तोलिया, बाजपुर से रुद्रप्रयाग
वीरेंद्र जोशी, मुख्यालय से मसूरी
कैलाश बिंजोला, मसूरी से मंडलीय प्रवर्तन देहरादून
दर्शन सिंह चैहान, हरिद्वार से जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार
मनोहर सिंह पातियाल, रुड़की से देहरादून
विजेंद्र भंडारी, टिहरी से कोटद्वार
वीरेंद्र बिष्ट, कोटद्वार से पिथौरागढ़
प्रमोद मैठाणी, टिहरी से पौड़ी
मनोज, पौड़ी से देहरादून एफएलटू
बलजीत सिंह, मुख्यालय से खटीमा
मानवेंद्र पंवार, तिमली चेकपोस्ट से चकराता
नीलम राणा, देहरादून से सीएसडी डिपो में
आनंद सिंह, एफएलटू देहरादून से जनपदीय प्रवर्तन नैनीताल
महेंद्र सिंह, यूएस नगर से हल्द्वानी
प्रकाश सिंह, यूएस नगर से टिहरी
कृष्ण कुमार सोती, बनबसा से देहरादून
सुंदर सिंह तोमर, देहरादून से यूएस नगर
देवेंद्र बिष्ट, अल्मोड़ा से भिकियासैंण
तारा चंद पुरोहित, रानीखेत से अल्मोड़ा
चंदन सिंह लटवाल,भिकियासैंण से रानीखेत
शिव प्रसाद व्यास, देहरादून से लक्सर
विक्रम भंडारी, पिथौरागढ़ से बाजपुर
रमेश बंग्वाल, चकराता से कीर्ति नगर टिहरी
प्रेरणा बिष्ट, लक्सर से नरेंद्रनगर टिहरी
विष्णु थापा,काशीपुर से आबकारी आयुक्त मुख्यालय
महेंद्र सिंह, मंडलीय प्रवर्तन गढ़वाल से काशीपुर
प्रतिमा उत्पल, हरिद्वार से आशारोड़ी चेकपोस्ट देहरादून
सरोज पाल, टिहरी नरेंद्र नगर से प्रवर्तन कुमाऊं मंडल।

Leave a Reply