युवा लोक गायक पप्पू कार्की समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

1911

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार करीब सात बजे हैड़ाखान के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में पप्पू कार्की के साथ ही गोनियरो में रहने वाले राजेन्द्र गोनिया पुत्र विशन सिंह गोनिया, पुष्कर सिंह गोनिया पुत्र उत्तम सिंग की मौके पर ही मौत हो गई। घायल जुगल किशोर पंत पुत्र योगेश पंत निवासी छडायल और अजय आर्य पुत्र स्व भुवन प्रकाश आर्य निवासी चोरगलिया को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से पप्पू कार्की के हजारों प्रशंसकों मैं शोक की लहर दौड़ गई है।]]>

Leave a Reply