तैयार एक्शन प्लान: रेड जोन से दून आ रहे प्रवासियों की ऐसे होगी निगरानी

830
कोरोना संक्रमण से मुक्ति के कगार में खड़ा देहरादून में आने वाले दिनों में  चुनौती बढ़ गई है इसका कारण है कि देहरादून में करीब 10 हज़ार से अधिक लोगो का अलग अलग राज्य से आना  इनमें से कुछ लोग ऐसे भी है जो हॉटस्पॉट वाले जगहों से हो सकते है।
जिला प्रशासन ,लिहाजा इस बात को समझ रहा है अब  उसने सीमा पर आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच और थर्मल स्क्रीनिंग के आदेश दे दिए हैं डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चार हजार के करीब लोग राजधानी देहरादून में आ चुके हैं उनकी जांच कर होम क्वारंटाइन के आदेश दे दिए गए है।और उनकी निगरानी के लिए शिक्षकों आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जो लगातार उनके संपर्क में है सभी के मोबाइल में ट्रैकिंग ऐप इंस्टाल कराया  गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि होंम क्वारंटाइन का उलंघन तो नही कर रहे है । जैसे ही इनमे से 100 मीटर में कोई जायेगा उसकी जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुँच जाएगी। अगर कोई नियमो का उलंघन बार बार करता है तो उसे क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा।

Leave a Reply