Video:- शराब की लाइन में खड़े ये लोग 4 बार सरकार से ले चुके हैं राशन

929
शराब की दुकानें खुलने के बाद लोगों की लंबी लंबी लाइन लग गई है हर तबके के लोग शराब के लिए कई घंटों तक शराब की दुकानों में खड़े है
इसी दौरान एक ऐसी वीडियो भी वायरल हुई जिसमें कुछ मजदूर घर की माली हालत बताकर कर सरकार से चार -चार बार फ्री राशन ले चुके हैं लेकिन शराब के लिए उनके पास पैसे हैं।
ऐसी कुछ वीडियो देहरादून से है जहां पर कुछ मजदूर सरकार से चार,दो या एक बार फ्री में राशन ले चुके हैं लेकिन जब शराब की दुकान खुली तो सबसे पहले शराब लेने पहुँचे।
इससे यह साफ होता है की कुछ लोगों के पास रहने सहने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन और अनाज है बावजूद इसके वह फ्री में राशन  लेकर सरकार को चूना लगा रहे हैं

Leave a Reply