ऋषिकेश से गढ़वाल जाने वाले लोगो की अचानक बढ़ गई भीड़, 

718

राज्य सरकार द्वारा ग्रीन जोन और ऑरेंज  में दुकान खोलने और आवाजाही की  घोषणा के बाद आज ऋषिकेश से गढ़वाल जाने वाली लोगों की अचानक भीड़  में इजाफा हो गया। गढ़वाल जाने वाले मार्गों में  लंबी लंबी गाड़ियों की कतार  लग गई। इस दौरान पहाड़ की तरह जा रहे  ज्यादातर लोगों के पास वैलिड पास भी हैं। बैरिकेडिंग पर पुलिस और स्वास्थय विभाग की चेकिंग के बाद ही  लोगो को आगे भेजा जा रहा है। वही हल्द्वानी में पास के सुबह से ही लोगो की लंबी लंबी कतार लगी हुई। बात करे

-देहरादून में  भी लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद निरंजनपुर मंडी में काफी दिनों के बाद पहले जैसी लोगो की भीड़ सड़को में दिखी । लेकिन  4 मई से सभी तरह की दुकानें  खुलनी हैं इसे लेकर भी लोगों में गलतफमी हुई । शहर में कई जगह वाइन शॉप खुल गई, जिन्हें पुलिस ने बंद कराया दिया।

आज भी आईएसबीटी पर मजदूर घर वापसी कर रहे है. राज्य सरकार की और से इनके लिए बसों का इंतजाम किया है। वहीं,  सुबह सुबह राजपुर रोड से काफी संख्या में लोगों को  गढ़वाल के लिए रवाना किया गया।

 

 

Leave a Reply