अब तक 86 हज़ार लोगो ने घर वापसी के लिये कराया पंजीकरण, यहां से सवार्धिक लोग

814
उत्तराखंड से बाहर देश के अलग अलग राज्यों में फंसे 86 हज़ार लोग घर वापसी के लिए अब तक पंजीकरण करा चुके हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूसरे राज्य में फंसे उत्तराखण्डवासियो को सकुशल घर वापसी के  निर्देश दिए हैं प्रदेश सरकार ने शनिवार से ही अन्य राज्यों में फंसे लोगों की सूचना साझा करने की प्रक्रिया शुरू करी।  सीएम आवास पर शुक्रवार हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि संबंधित राज्यों में  आने की एक व्यवस्था बनाई जाए। और  बड़ी सावधानी के साथ सोशल डिस्टनसिंग, मास्क सैनिटाइजर आदि मांगों का भी पालन किया जाए केंद्र सरकार के गाइड लाइन  से ही कार्रवाई हो राज्य में आने के बाद यदि होम कांटेक्ट किया जाना है तो उसके व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।
नोडल अधिकारी और सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि  जिन लोगो ने पंजीकृत कराया है उनमें से अधिकार लोग पहाड़ी जिलों से है ।
तो वही दिल्ली से  सबसे अधिक 26 हजार लोगों का पंजीकरण हो चुका है। सरकार के पास पहले से 35 हजार की लिस्ट थी लेकिन दो दिनों में ऑनलाइन और कॉल सेंटरों के जरिये हजारों लोगों ने पंजीकरण करवाया है। यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है । दक्षिण भारत से भी कई लोगों ने पंजीकरण करवाया है।

Leave a Reply