स्मैक बरामद, युवक-युवती पुलिस गिरफ्त में 

12100
युवक-युवती पुलिस गिरफ्त में

अल्मोड़ा : पुलिस ने चेकिग के दौरान एक युवक और युवती के पास से एक लाख छह हजार रुपये की स्मैक पकड़ी। जिनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने इनके पास से 10.59 ग्राम स्मैक बरामद की है।

मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस ने नया सवेरा अभियान चलाया है। मुखबीर से स्मैक तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने नगर के धारानौला नियांजगंज में चेकिंग अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने नियांजगंज निवासी आमीर खान पुत्र असलम खान व हीराडूंगरी एनटीडी निवासी सोनाली सिंह पुत्री सुनील सिंह के पास से लगभग एक लाख छह हजार रुपये की 10.59 ग्राम स्मैक बरामद की है।  पुलिस ने नियाजगंज निवासी आमिर खान पुत्र असलम खान के पास से 7.28 ग्राम स्मैक व सोनाली सिंह पुत्री सुनील सिंह के पास से 3.31 ग्राम स्मैक बरामद की। स्मैक पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई  पुनीता बलौदी, अशोक कांडपाल, बृजभूषण गुरुरानी, हेमंत कुमार और साजिया अख्तर शामिल रहे।सीओ कमल राम आर्या ने बताया कि पूर्व में भी दोनों स्मैक के साथ पकड़े जा चुके है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान जारी है। इस वर्ष अब तक पुलिस ने करीब चालीस लाख रुपये की चरस, स्मैक, गांजा और अफीम आदि मादक पदार्थ बरामद कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Reply