रोडवेज कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार, यात्रियों को होगी असुविधा

1788
अल्मोड़ा रोडवेज डिपो में बसे

अल्मोड़ा। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार में जाने की घोषणा की है। सोमवार को परिषद और प्रबंधन के बीच हुई वार्ता विफल होने के बाद मंगलवार से प्रदेश भर के कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर जाने का मन बना चुके है। अल्मोड़ा डिपो के परिषद से जुड़े कर्मचारियों ने इसकी सूचना सहायक महाप्रबंधक को दे दी है।
रोडवेज कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार में चले जाने से लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे जहां उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन प्रभावित होगा वही बसों के न चलने से निगम की आय में भी गिरावट आयेगी। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें वेतन हर माह की पहली तारीख को दिया जाय। वहीं कर्मचारियों ने कर्मचारियों के देयकों का भुगतान करने, वाहय श्रेातों से रखे कर्मचारियों को 18 हजार प्रतिमाह वेतन देने सहित अनेक मांग रखी गई है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला महामंत्री सुरेश सिंह नेगी ने बताया कि मांगों को लेकर प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार संत और रोड़वेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह और महामंत्री राम चंद्र रतूड़ी के बीच वार्ता हुई। घंटों तक चली यह वार्ता बेनतीजा निकली। जिसके बाद परिषद ने 7 अगस्त से अनिश्चित कालीन कार्यबहिष्कार करने की घोषणा कर दी गई है।

Leave a Reply