देहरादून में 8 मई से शुरू होगी जमीन की रजिस्ट्री,ऐसे करें आवेदन

846
राजधानी देहरादून में 8 मई से जमीन की रजिस्ट्री को लेकर स्थिति साफ हो गई है इस पर विस्तार से जानकारी देते हुए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने  बताया। की Registration.uk.gov.in के जरिये आवेदन की जा सकेगी। जिस दिन रजिस्ट्री होनी है  उसके एक दिन पहले  E-mail से जानकारी मिल जाएगी। एक रजिस्ट्री से दूसरे में आधा घंटे का समय होगा। इसके साथ ही एक दिन में 10 से ज्यादा रजिस्ट्री नही की जा सकेगी।रजिस्ट्री के समय वकील के साथ कुल 5 लोग शामिल हो सकेंगे यदि कोई कमी या त्रुटि रह गई है तो उसके लिए भी समय भी मिलेगा।
देहरादून में सोमवार से रजिस्ट्री शुरू होने वाली थी , जिसके लिए आईजी स्टाम्प सौजन्या ने ये आदेश  भी जारी हो गया था आदेशो में अहम बात ये थी  की  हर दिन भोजनावकाश के बाद ऑफिस को सेनेटाईजेशन किया जाएगा।साथ ही सोशल डिस्टेंनसिंग का भी पालन किया जायेगा। रजिस्ट्री के समय दो रजिस्ट्री कराने में 10 मिनट का अंतर होना जरूरी होगा। सभी जरूरी सुरक्षा के उपायों का पालन करना होगा। लेकिन वकीलों ने रजिस्ट्री ऑफिस के   फैसला पर एतराज जताया और इसको लेकर एडीएम देहरादून से बात की थी, वकीलों से एडीएम की बातचीत  के बाद रजिस्ट्री ऑफिस  खोलने का फैसला वापिस लिया गया था।

 

 

Leave a Reply