Ram Nath Kovind: दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रपति

438
Ram Nath Kovind:

देहरादून: Ram Nath Kovind  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर करीब एक बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उनके स्वागत के लिए राज्यपाल लेज (रिटा) गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

5th BIMSTEC Summit: की वर्चुअल बैठक में 30 मार्च को भाग लेंगे पीएम

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द तथा प्रथम महिला सविता कोविन्द के उत्तराखंड आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) तथा राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने राजभवन में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल के सचिव डाक्‍टर रंजीत कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी देहरादून डाक्‍टर आर राजेश कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी भी उपस्थित थे।

वह रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडी पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

रविवार सुबह हरिद्वार के लिए होंगे रवाना

राष्ट्रपति आज दोपहर वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हेलीकाप्टर में कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से राजभवन गए। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

राष्ट्रपति (Ram Nath Kovind) के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट और जीटीसी हेलीपैड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को श्वान दल और बम निरोधक दस्ते ने यहां चेकिंग की।

कैंट क्षेत्र में कैंटीन और विभिन्न दुकानें बंद

शाम को एडीजी अपराध एवं सुरक्षा व्यवस्था वी. मुरुगेशन, एडीजी अभिसूचना संजय गुंज्याल, डीआइजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल और एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात कार्मिकों को ब्रीफ किया। राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर आज कैंट क्षेत्र में कैंटीन और विभिन्न दुकानें बंद रहींं।

Amitabh Bachchan in Uttrakhand: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के दीदार को पहुंचे बिग बी

 

Leave a Reply