पुलिस ने बावरिया गैंग की पांच महिलाओं समेत सात चेन लुटेरे किए गिरफ्तार

1394

भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में करते हैं लूटपाट जांच के दौरान पता चला कि इस प्रकार की घटनाएं बावरिया गैंग की महिलाएं एवं पुरुष भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने आसपास रहने वाले संदिग्धों की शिनाख्त की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। शुक्रवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल बावरिया गैंग की पांच महिलाओं हजारो देवी पत्नी कालाराम निवासी विष्णु घाट हरकी पैड़ी हरिद्वार, अनारो उर्फ माया पत्नी स्व. शंकरदास निवासी गंगानगर राजस्थान, शीला देवी पत्नी स्व. मेहर चंद निवासी गंगानगर राजस्थान, जमुना पत्नी स्व.राजू निवासी गंगानगर राजस्थान, बादल पत्नी स्व. संडू निवासी गंगानगर राजस्थान, काला राम पुत्र नानक चंद निवासी गांव जलालाबाद जिला फाजलका थाना अबोर सिटी पंजाब व देशराज पुत्र स्व. साखी राम निवासी अबोर सिटी जिला व तहसील फाजलका थाना अबोर सिटी पंजाब हाल निवासी सभी विष्णु घाट हरकी पैड़ी को गिरफ्तार कर लिया।]]>

Leave a Reply