छात्रवृत्ति घोटाले में अंकुर शर्मा गिरफ्तार

1099

देहरादून। संवाददाता। फर्जी छात्रवृत्ति मामले में एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। जिसके तहत कैंट थाना क्षेत्र निवासी अंकुर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत कर इस काम को अंजाम दिया था।

पता चला है कि कुल मिलाकर 6 करोड़ तीस लाख के घोटाले को अंजाम दिया गया। रूड़की स्थित बेडपुर स्थित इंस्टीय्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज का एमडी था अंकुर शर्मा, जबकी इंस्टीट्यूट का संचालक और मालिक विकेक शर्मा फरार बताया जा रहा है। वहीं अब एसआईटी की नजर समाज कल्याण के कुछ अधिकारियों की ओर से हैं, जिनसे जरूरत पड़ने पर पूछताछ हो सकती है। फिलहला एसआईटी ने अंकुर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं अंकुर से जरूरी पूछताछ फिर हो सकती है।

Leave a Reply