इस दिन शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे चार धामों के कपाट, तैयारियों में जुटा प्रशासन

1264
इस दिन शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे चार धामों के कपाट, तैयारियों में जुटा प्रशासन

देहरादून: उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है। वही चारधामों में से सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट 7 मई को प्रात: 11 बजकर 30 मिनट पर शुभ मुहूर्त पर खोल दिए जाएंगे। इसके बाद यमुनोत्री धाम के कपाट 7 मर्ई को 1 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। वही बाबा केदारनाथ धाम के कपाट इस बार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 9 मई को खुलेंगे। वहीं भगनाव बद्रीनाथ के कपाट 10 मई को सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे।

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- ‘ बुलेट ट्रेन लाने वाले नहीं ला पाए अब तक एक पहिया’

फिलहाल धामों में बर्फ हटाने का काम जारी है। केदारनाथ मंदिर तक का रास्ता साफ कर दिया गया है और मंदिर तक पहुंचने वाला पैदल मार्ग अब दूर से ही नजर आने लगा है। आपको बता दें कि इस बार केदारनाथ में रिकॉर्ड 15 फ़ीट बर्फ़ पड़ी थी जिसकी वजह से पैदल रास्ते नजर भी नहीं रहे थे, जो अब साफ नजर आ रहे हैं।