पिथौरागढ़ में आफत की बारिश, 40 दशक पुराना झूला पुल बहा

1648

अल्मोड़ा। पिथौरागढ़ जिले में आसमान से बरस रही आफत का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिथौरागढ़ में बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है। बीते मंगलवार की रात हुई भारी बारिश से पिथौगढ़ के नाचनी क्षेत्र में स्थित झूला पुल टूट कर बह गया है।

पिथौरागढ़ के नाचनी में बागेश्वर को जोड़ने वाला टूटा झूला पुल

बीती रात हुई भारी बारिश से पिथौरागढ़ में रामगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नाचनी में स्थित लगभग 40 दशक पुराना झूला पुल टूट गया। 72 मीटर स्पान का ये झूलापुल पिथौरागढ़ को बागेश्वर जिले से जोड़ता था। जो नदी के तेज बहाव में बह चुका है। इसके साथ ही भारी बारिश के चलते नाचनी में 33 केवी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है जिस कारण नाचनी, मुनस्यारी और मदकोट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। वहीं रामगंगा नदी के तेज उफान में एक जेसीबी सहित कई गाड़िया बह चुकी हैं। प्रशासन ने नदी किनारे लोगों को एहतियातन घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply