अब बाबा केदार देंगे लोगों को रोजगार, सजेगा फूलों का बाजार

1779
baba-kedarnath-mandir

देहरादून। संवाददाता। इस बाबा केदार के धाम स्थानीय लोगों द्वारा फूलों का बाजार सजने जा रहा है। जिससें स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। स्थानिय फूलों से ही केदारनाथ मंदिर में बाबा की शिवलिंग का श्रंगार किया जायेगा। यही नहीं पूरे यात्राकाल में स्थानीय फूल ही मंदिर में चढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा केदारपुरी में प्लास्टिक के फूलों को भी पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

जिला प्रशासन का कहना है कि केदारघाटी के लोगों के लिए केदारनाथ यात्रा रोजगार का मुख्य जरिया है। इसीलिए इस बार कपाट खुलने के मौके पर स्थानीय फूलों से ही मंदिर की सजावट की जाएगी। ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार का मजबूती से विकसित किया सके। साथ ही देश.विदेश से बाबा के दर्शनों को आने वाली यात्री यहां की संस्कृति से भी परिचित हो सकें। प्रशासन के इस फैसले के बाद केदारघाटी के लोगों में खुशी की लहर है। वहीं युवओं को भी रोजगार मिलने की प्रबल संभावनाएं जन्म लेती दिख रही है।

Leave a Reply