देहरादून में नया कोरोना पॉजिटिव केस कन्फर्म,संख्या हुई 70

872

देहरादून में आज एक कोरोनावायरस मरीज की पुष्टि हुई है यह करना पॉजिटिव मरीज 52 वर्षीय महिला है जो 6 नंबर पुलिया के पास रहती है महिला दिल्ली से इलाज करा कर वापस लौटी है आशा रावडी चेक पोस्ट पर उसका सैंपल लिया गया जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना  पॉजिटिव के 70 मामले आ चुके।

तो वही इससे पहले नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 23 वर्षीय युवती में कोरोना  पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी,जो जो हाल ही में गुरूग्राम से आई  थी,   तो वही उधमसिंह नगर में लगातार कोरोना पॉजिटिव की सांख्य बढ़ रही है।

 

 

Leave a Reply