सितंबर के तीसरे सप्ताह उत्तराखंड से विदा लेगा मानसून

1047
video

उत्तराखंड में मौसम के तेवर अब नरम पड़ने लगे है। हालांकि गुरूवार को कुछ इलाको में जोरदार बारिश जरूर हुई लेकिन ज्यादातर इलाकों में चटख धूप भी रही। वही उत्तराखंड में मौसम अब जल्द ही विदा ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून सितंबर के तीसरे माह में विदा हो जाएगा।

मौसम भले ही साफ हो लेकिन सड़कों पर मुसीबत टली नहीं है। प्रदेश में भूस्खलन से 70 से ज्यादा सड़कों पर आवाजाही बाधित है। हालांकि गुरुवार को दोपहर बाद बदरीनाथ के पास लामबगड़ में हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया है। बुधवार को मलबा आने से यहां पर मार्ग बंद हो गया था।

यद्यपि लामबगड़ में रुक-रुक कर पहाड़ी से मलबा गिरने का दौर जारी है। सीमा सड़क संगठन के जवान मलबा हटा रहे हैं। प्रशासन एसडीआरएफ की देखरेख में वाहनों की आवाजाही करा रहा है। जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

video

Leave a Reply