ट्रेन के लिए प्रवासियों को करना होगा थोड़ा और इंतजार,sms से मिलेगी नए शेड्यूल की जानकारी

747
 राज्य सरकार ने रेल से प्रवासियों को लाने के टाइम टेबल में थोड़ा बदलाव कर दिया है अब 11 मई को बेंगलुरू समेत दूसरे राज्य के लिये  स्पेशल ट्रेन चलाने की कोशिश की जा रही है लेकिन यह अभी तक फाइनल नही हो पाया  है । इसमें बदलाव हो सकता है राज्य सरकार 1 हफ्ते में 9000 प्रवासियों को लाने की कोशिश कर रही है  तो वहीं  प्रदेश सरकार ने ट्रेन से प्रवासियों को लाने  लिए 50 हज़ार एडवांस में दे दिए हैं इसके साथ ही रेल मंत्रालय की 8 ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया है
सचिव सचिन शैलेश बगौली ने बताया कि प्रवासियों लाने के लिए 10 मई को  कोई स्पेशल ट्रेन नहीं आ रही है रेल मंत्रालय ने क्षेत्रवासियों को लाने के लिए 8 ट्रेनें संचालित करने का अनुरोध किया था आने की अभी  कोई तिथि अंतिम नहीं है लेकिन 11 मई को ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी अधर में लटका है जल्दी रेल मंत्रालय से राज्य सरकार इस संबध में  बात करेगी।

Leave a Reply