Maa Kalichaud Temple: पहुंचे CM धामी, मां काली की पूजा अर्चना

463

हल्द्वानी/देहरादून: Maa Kalichaud Temple  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी गौलापार स्थित कालीचौड़ मन्दिर पहुंचे, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मां काली की पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश के लिए सुख, समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के पश्चात मुख्यमंत्री श्री धामी से ग्रामीणों ने मुलाकात की जहां समिति व लोगों ने सुल्ताननगरी मंदिर गेट से मां कालीचौड़ मन्दिर (Maa Kalichaud Temple) तक डामरीकरण के साथ ही पूर्वी खेड़ा, गोबिन्द ग्राम, सुल्ताननगरी व पश्चिमी खेड़ा लिंक मार्गों का डामरीकरण कराने की मांग रखी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जायेगा।

“Rise in Uttarakhand”: कार्यक्रम में CM धामी ने किया प्रतिभाग

इस अवसर पर विधायक रामसिंह कैड़ा, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, बसंत सनवाल, हुकम सिंह कुंवर, शेखर जोशी, पुष्कर कोश्यारी, पार्षद तन्मय रावत, हरीश मनराल, बालम बिष्ट, आलोक सत्याल, भुवन जोशी आदि उपस्थित थे।

CM dhami

Agneepath Scheme: के तहत होने वाली भर्तियों के सम्बन्ध में बैठक

Leave a Reply