सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमे तो 100 रुपये जुर्माना के साथ करना होगा ये काम

696

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामले को रोकने के लिए प्रशासन बड़ा फैसला लेने वाला है । जिसमे सावर्जनिक स्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा, इसका पालन नहीं करने वालों को ₹100 का दंड के साथ में सामुदायिक सेवा भी करनी होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मास्क का प्रयोग करने और सावर्जनिक स्थलों में थूकने वालो पर जुर्माना लगाने और दूसरे राज्यों से आ रहे सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने कहा प्रदेश में भारी संख्या में अलग-अलग राज्यों से लोग वापस घर आ रहे हैं, जिस जिले में जा रहे हैं वहां थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए ताकि राज्य के बॉर्डर में होने वाले टेस्ट पर लोड कम हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के जो भी लोग अपने घर जाना चाहते हैं उनको उनके राज्य से आ रहे वाहनों में भेजा जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने होंम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर सख्त निगरानी और बहार से आ रहे सभी लोगों का डाटा रखने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply