सेना की कैंटीनों में पूर्व सैनिको को मिलेगी शराब,नही दिया जाएगा 2 महीने का कोटा

802
उत्तराखंड में अब पूर्व सैनिकों को भी कैंटीन में शराब मिल सकेगी। शराब की कम सप्लाई होने के कारण फिलहाल पूर्व सैनिकों को कोटे की 50% ही शराब मिलेगी साथ ही उन्हें अप्रैल और मार्च का भी  कोटा नही मिल सकेगा ।
 लॉक डाउन के चलते सेना की कैंटीन की लगभग डेढ़ महीने से  बंद थी । 5 मई को कैंटीन खुली थी जिसमे स्टॉक नही होने के कारण कम सामान मिल रहा है। कैंटीन में शराब नहीं मिल पा रही है इस को लेकर पूर्व सैनिकों की ओर लगातार मांग की गई थी कि उन्हें सामान के साथ शराब भी दी जाए।  पूर्व सैनिकों  की मांग के बाद अब सेना मुख्यालय की ओर से अन्य सामान के साथ शराब का आदेश दे दिया है आदेश अनुसार मार्च और अप्रैल का शराब का कोटा नही मिलेगा साथ ही कोटे की 50 प्रतिशत शराब ही मिल पायेगा।  साथ ही कोई भी मार्च और अपने कोटे का दावा नहीं करेगा।

Leave a Reply